bablusah

Mar 22 2024, 17:37

देवघर मदर्स टच स्कूल में वार्षिक प्राइस वितरण एवं होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
देवघर : आज मदर्स टच स्कूल में वार्षिक प्राइज वितरण एवम होली मिलन समारोह आयोजित किया गया इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ मंजूसा झा, डॉ प्रदीप झा और डॉ सतीश ठाकुर कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके बाद विद्यालय के छोटे छोटे बच्चो ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसके बाद विद्यालय के बच्चें को योग्यता अनुसार बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर मुख्य अतिथि और विद्यालय के डेरक्टर रूपा श्री की ओर से सर्टिफिकेट और मेडल दिया गया. इसमें श्रेया, शुक्ला हर्षिता, नीहित मालवीय, सजल दास, अगरया, प्रीशा, नयन, सचीत, प्रीती, सिद्धी, शानू डे, आराध्याश्री, संध्या श्रव्या, रेचोस राधव, अरनव, तेजस राज वर्मा को सम्मानित किया गया. मौके पर मदर्स टच स्कूल की निर्देशिका रुपाश्री ने बताया कि बच्चे पूरा एक वर्ष मेहनत करते है तभी उन्हें सर्टिफिकेट, मेडल ओर मोमेन्टो मिलता है. वहीं मुख्य अतिथि ने कहा मासूम बच्चो को खेलने और उनके स्वस्थ विकास में प्ले स्कूल की मुख्य भूमिका है ।जिसे स्कूल संस्थापक को विवेश ध्यान देनी चाहिये। Deboshree Chandra ko बेस्ट को परेंट अवार्ड मिला। शोभा ड्रोलिया ने बच्चो को ढेर सारा आशीर्वाद देते हुए कहा कि

bablusah

Mar 22 2024, 06:41

देवघर: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं सेंट जॉन्स एम्बुलेंस के द्वारा तीन दिवसीय प्राथमिक उपचार परीक्षण का आयोजन किया जा रहा है
देवघर : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एवं संत जॉन्स एम्बुलेंस द्वारा एम्स देवघर एवं एयरपोर्ट देवघर में दो पाली में तीन दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण एवं सर्टिफिकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दोनों जगहों के लगभग 96 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मौके पर जानकारी देते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल ने बताया की वर्तमान समय में कोई भी मनुष्य और कभी भी किसी दुर्घटना या किसी रोग से ग्रसित हो सकता है पेशेंट को घटनास्थल से अस्पताल पहुंचने के दरमियान उसकी स्थिति ना बिगड़े और उस वक्त के लिए क्या सामान्य उपचार या किन-किन वस्तुओं का इस्तेमाल करके हम उसके हालात को बिगड़ने से रोके इसे ही प्राथमिक उपचार कहा जाता है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए रेड क्रॉस द्वारा पहली बार देवघर में ऐसे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एम्स प्रबंधन और एयरपोर्ट प्रबंधन का बढ़ चढ़कर सहयोग मिला और सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण हेतु पंजीयन करते हुए आज प्रथम दिन प्रशिक्षण प्राप्त किया और आने वाले समय में यह प्रशिक्षण प्रत्येक माह आयोजन किया जाने का विचार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। मौके पर विषय प्रवेश करते हुए सेंट जॉन्स एंबुलेंस के नोडल पदाधिकारी एन बी चैटर्जी ने बताया की किसी रोग के होने या चोट लगने पर किसी अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा जो सीमित उपचार किया जाता है उसे प्राथमिक चिकित्सा कहते हैं। इसका उद्देश्य कम से कम साधनों में इतनी व्यवस्था करना होता है कि चोटग्रस्त व्यक्ति को सम्यक इलाज कराने की स्थिति में लाने में लगने वाले समय में कम से कम नुकसान हो। अतः प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षित या अप्रशिक्षित व्यक्तिओं द्वारा कम से कम साधनों में किया गया सरल उपचार है। वहीं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के प्रशिक्षण एवं कौशल विकास इकाई के समन्वयक नरेंद्र झा ने बताया की वर्तमान समय में प्राथमिक उपचार की जानकारी अनिवार्य रूप से हर व्यक्ति को होना आवश्यक है इसीलिए देवघर में हम लोगों ने पहल करते हुए पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें यहां के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए इस कार्यक्रम में अपनी अभिरुचि जताई और आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रम माह में एक बार जरूर आयोजित किऐ जाएंगे वहीं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के प्रशिक्षण एवं कौशल विकास इकाई के समन्वयक मयंक राय ने बताया की प्राथमिक चिकित्सा वह है जिसे हम किसी भी बीमार या घायल व्यक्ति को दी जाने वाली तत्काल चिकित्सा सहायता कहते हैं, बीमारी की गंभीरता के बावजूद, चिकित्सा सहायता या एम्बुलेंस आने तक किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए। स्थिति को बदतर होने से रोकने और घायल व्यक्ति को शीघ्र स्वस्थ होने में सहायता करने के लिए यह महत्वपूर्ण है। सेंट जॉन्स एंबुलेंस के सहायक कमिश्नर अमृत लाल ने बताया की किसी की जान बचाने के लिए प्राथमिक चिकित्सा एक एहम कदम हो सकता है। प्राथमिक चिकित्सा को अंग्रेजी में फर्स्ट ऐड कहा जाता है। एक्सीडेंट या चोट लगने के बाद तुरंत फर्स्ट ऐड देने से घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। प्राथमिक चिकित्सा में सामान्य चोट के लिए पट्टी करना से लेकर सीपीआर (CPR) देने की प्रक्रिया तक शामिल हो सकती हैं। हर व्यक्ति को फर्स्ट ऐड देना आना चाहिए ताकि वह ज़रूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सके। सेंट जॉन्स एंबुलेंस के प्रशिक्षक शशांक कुणाल ने बताया की चोट लगने के बाद व्यक्ति को अस्पताल ले जाने से पहले किए जाने वाले सहायक इलाज को प्राथमिक चिकित्सा या फर्स्ट ऐड कहते हैं। बीमार व्यक्ति की स्थिति को सुधारने के लिए भी फर्स्ट ऐड का प्रयोग किया जाता है। फर्स्ट ऐड पूर्ण चिकित्सा नहीं होती, लेकिन इससे अस्पताल ले जाने के लिए रोगी की स्थिति को बेहतर किया जा सकता है। अस्पताल ले जाते समय या मदद का इंतज़ार करते समय किसी व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा देने से उसकी जान बच सकती है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल ने बताया की इस प्रशिक्षण आयोजन के हेतु हम विशेष तौर पर एम्स देवघर एवं एयरपोर्ट देवघर के सभी पदाधिकारी को विशेष रूप से धन्यवाद देते हैं जिनके सकारात्मक पहल एवं प्रयास से हम लोग इस आयोजन को करने में सफल हुए पूरी रेड क्रॉस टीम की तत्परता एवं सहयोग के कारण हम लोग प्रत्येक प्रशिक्षण आर्थियों का पंजीयन करने में सफल हुए एवं एम्स कर्मचारी नीतीश सिंह राजपूत का उनके सराहनीय पहल हेतु कोटि-कोटि धन्यवाद और आभार हम आप सभी को आश्वासन देते हैं आने वाले समय में ऐसे कार्यक्रम प्रतेक माह आयोजित किए जाते रहेंगे जिसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। आज के कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी देवघर शाखा के चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, देवनंदन झा, अर्चना भगत, डॉ नीतू झुनझुनवाला, नरेंद्र झा, रेनू सिंह, सहित सैकड़ो प्रशिक्षणार्थी एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे।

bablusah

Mar 21 2024, 15:00

देवघर आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व को लेकर उत्पाद विभाग का छापा।
देवघर:अधीक्षक उत्पाद, देवघर के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा चुनाव एवं होली पर्व के मद्देनजर 20 मार्च को*सारवां थाना अंतर्गत बैजनाथपुर - बिशनपुर* में 03 अवैध महुआ चुलाई अड्डों सह बिक्री स्थलों पर छापामारी किया गया तथा महुआ चुलाई शराब एवं किण्वत जावा महुआ (शराब चुलाई योग्य) बरामद कर जब्त किया गया । अवैध शराब विनिर्माण एवं चौर्य व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर फरार अभियोग दर्ज किया जाएगा। जब्त प्रदर्श:- 1.शराब चुलाई योग्य किण्वत जावा महुआ :-220.00 कि. ग्रा. 2.अवैध महुआ चुलाई शराब-35.00 लीटर  जब्प किए गए।

bablusah

Mar 20 2024, 20:10

देवघर रौनियार वैश्य समाज का पारिवारिक होली मिलन समारोह तथा नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न।
देवघर: कास्टर टाउन स्थित रौनियार वैश्य सेवा सदन में रौनियार वैश्य सेवा संघ तथा रौनियार महिला समिति का पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन संयुक्त रूप अध्यक्ष शशिकांत गुप्ता एवं लाजवंती गुप्ता तथा सचिव रामसेवक साह एवं कंचन मूर्ति साह के पहल व निर्देशन मे किया गया ।जिसमें सैकड़ो परिवारों ने हर्षोल्लाह से अपनी भागीदारी निभाई। सबसे पहले नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण का शपथ ग्रहण रमेश गुप्ता द्वारा कराया गया जिसमें अध्यक्ष पद की शपथ शशिकांत गुप्ता ने तथा सचिव पद की शपथ राम सेवक शाह ने लिया। उपस्थित सभी लोगों ने जोरदार तालियो से नए अध्यक्ष व सचिव का स्वागत किया तथा कार्यकारिणी ने पुष्पमाला पहनाकर उनका सम्मान किया। तत्पश्चात होली मिलन समारोह का आगाज गणेश वंदना के साथ किया गया ।साथ ही होली के प्रणेता भगवान श्री कृष्णा, मुरली मनोहर को बारी-बारी से उपस्थित लोगों ने गुलाल चढ़ाकर गुलाल लगाने की सुरुआत की। होली समारोह के लिए मनभावन संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें तबले पर झलक जी महाराज के साथ ताल से ताल मिलाते हुए कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार शाह द्वारा" फगुनवा में रंगरस बरसे" गीत की प्रस्तुति ने सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।अन्य कलाकार सोनू और काशी ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति से उपस्थित स्त्री पुरुषों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। बच्चे भी संगीत की धुन पर जी भर कर थिरके और लजीज होली के पकवानों और ठंडाई का लुफ्त भी उठाया। उपस्थित सैकड़ो रौनियार परिवार के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर होली की बधाइयां दी और पारिवारिक होली मिलन कर बहुत खुश हुए।

bablusah

Mar 20 2024, 19:30

देवघर बरनवाल महिला समिति ने आज बरनवाल सेवा सदन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया
देवघर: फागुन आते ही चारों तरफ होली का रंग दिखने लगा। इसी कड़ी में देवघर बरनवाल महिला समिति, द्वारा बरनवाल सेवा सदन, देवघर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता बरनवाल महिला समिति के अध्यक्षा सरिता बरनवाल ने की। इस रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत, अध्यक्षा सरिता बरनवाल, उपाध्यक्षा नीतू बरनवाल, सचिव रेखा बरनवाल, कोषाध्यक्ष संगीता बरनवाल, संगठन सचिव मंजू बरनवाल, उपसचिव पूजा बरनवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। महिमा, रानी, वैष्णवी, अंतरा, नायरा, पीहू, पायल, मानवी, बच्चों के द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। वहीं मिक्की, आरुषि, दिव्यांशी, शानवी, स्नेही, मुस्कान, श्रुति कुमारी, अध्या गुप्ता द्वारा बलम पिचकारी गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर सबों को रंग विभोर कर दिया। इस अवसर पर सभी उम्र की महिलाएं झूमते गाते और ठुमके लगाते नजर आए एवं पारिवारिक माहौल में सभी एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर, सभी भेदभाव भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाते हुए, होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आये हुए सभी महिलाओं ने विभिन्न स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ भी उठाया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सम्मिलित हो कर होली मिलन समारोह का आनन्द लेते दिखे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजू बरनवाल, पूजा बरनवाल, रोहिणी बरनवाल, सोनी, नीलम, ममता, रूबी, प्रियंका, रितु रत्नम, इंदु, ज्योति, कंचन, शिखा, मधु, सारिका, रीता बरनवाल की भूमिका अहम रही है।

bablusah

Mar 20 2024, 19:20

देवघर:जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर (AMF) सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
देवघर: लोकसभा आम चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में दिनांक-20.03.2024 को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर (AMF) सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं को सुनिश्चित करने के उदेश्य से बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही मतदान केन्द्रों पर हेल्पडेस्क की सुविधा एवं 80+ मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध कराने के उदेश्य से किये जा रहे कार्यों को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों से निर्वाचन को लेकर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। इसके अलावे बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री विशाल सागर ने मतदान केन्द्रों पर पेयजल, विद्युतिकरण, फर्नीचर, महिला व पुरूष हेतु अलग-अलग शौचालय, रैम्प, साफ-सफाई आदि जैसे न्युनतम सुविधाओं को दिये गये मापदण्डों के अनुरूप शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को दिया। साथ ही उपायुक्त ने शेष बचे मतदान केंद्रों पर 24 मार्च तक (AMF) व हेल्पडेस्क की सुविधा सुनिश्चित करते हुए निर्वाचन शाखा को प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया। इस दौरान बैठक में उप विकास नवीन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेष कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा  प्रशांत लायक, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर व मधुपुर, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

bablusah

Mar 20 2024, 18:30

देवघर: जिलास्तरीय अनुश्रवण (MLMC) की बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज दिनांक-20.03.2024 को जिलास्तरीय अनुश्रवण (MLMC) का बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला योजना के तहत किये जा रहे कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए कृषि एवं किसानों के बेहतरी की दिशा में जमीनी स्तर पर कार्य करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने सारवां प्रखण्ड अन्तर्गत सब्जी मार्केट बनाने की दिशा में कार्य करने का निदेश दिया, ताकि सारवां प्रखण्ड अन्तर्गत सब्जी उत्पादन करने वाले कृषकों को एक बेहतर बाजार उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही बाबा मंदिर में फूलों की सालों भर आवश्यकता को देखते हुए बाबा मंदिर के आसपास उद्यान केन्द्र/नर्सरी बनाने की दिशा में कार्य करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिलास्तरीय अनुश्रवणी समिति की बैठक में समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला योजना के तहत बीज गुणन प्रक्षेत्र, कराैं प्रखण्ड में चयनित कार्यकारी संस्था Greenery के द्वारा किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए कृषक पाठशाला के माध्यम से गाँवों में किसानों को कृषि एवं सम्बद्ध विषयों पर कृषकों को प्रशिक्षण देकर खेती कार्य में दक्ष बनाने का निर्देश दिया। साथ ही कृषक पाठशाला में वाणिज्यिक फसले लगाकर अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करने की दिशा में कार्य करते हुए कृषि एवं सम्बद्ध आधारभूत संरचना निर्माण यथा बकरी शेड, लावर विर्क्स शेड, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट का निर्माण, जिवा अमृत का निर्माण, गाय शेड, सोलर पंपींग यूनिट आदि कार्यों से अवगत हुए। आगे बैठक के दौरान कार्यकारी संस्था Greeneryके प्रतिनिधि द्वारा पीपीटी के माध्यम से योजनाओं का विस्तृत कार्य विवरणी प्रदर्शित की गई एवं किये गये कार्यों से सभी को अवगत कराया गया। समीक्षा बैठक में 500एमटी के दो गोडाउन सोनारायठाढ़ी व मधुपुर प्रखण्ड अन्तर्गत बनाने हेतु स्वीकृति प्रदान कर आवश्यक संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत चल रहे कार्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निदेश दिया। *इस दौरान बैठक में* उप विकास आयुक्त श्री नवीन कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, उप निदेशक आत्मा, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

bablusah

Mar 19 2024, 20:49

प्रेस विज्ञप्ति देवघर दीनबंधु उच्च विद्यालय के दसवीं के विद्यार्थियों को वेस्को इंडिया ने दी विदाई।
देवघर: 19 मार्च । वेस्को इंडिया के तत्वावधान में दीनबंधु उच्च विद्यालय के दसवीं के छात्र – छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन मंगलवार को विद्यालय के रवींद्र सभागार में किया गया। झारखंड अधिविद्य परिषद के द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले सभी 92 छात्र – छात्राओं को वेस्को इंडिया की तरफ से मोमेंटो , डॉ एन सी गांधी की तरफ से कलम , विद्यालय की तरफ से श्रीमदभागवत गीता पुस्तक भेंट कर विदाई दी गई । अतिथियों ने छात्र –छात्राओं को उनके भावी जीवन के लिए मार्गदर्शन और शुभकामनायें दीं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी और झामुमो, देवघर के संयुक्त सचिव सूरज कुमार झा , वेस्को इंडिया के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंहदेव , वरीय अधिवक्ता, समाजसेवी और कवि गणेश प्रसाद उमर , सैंट माइकल एंग्लो विद्यालय के अध्यक्ष डॉ जे सी राज , मौलिक फिल्म्स के निदेशक शत्रुघ्न प्रसाद, विद्यालय के संस्थापक शिक्षक विधानचन्द्र मंडल , विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ एन सी गांधी , सचिव डॉ धर्मपद बल , प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष प्रो राम नंदन सिंह , विद्यालय के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार , विद्यालय के शिक्षाकर्मी सुनील कुमार सूर , मुनेश्वर प्रसाद यादव , उदय कुमार मंडल , जितेंद्र कुमार चन्द्र , मनीषा घोष , भारती कुमारी , सुदीप्ता चक्रवर्ती , आदेशपाल विकास कुमार दास , राजू कुमार आदि उपस्थित थे।

bablusah

Mar 19 2024, 19:28

देवघर: न्यूजपेपर टीवी सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने से पहले MCMC के संज्ञान में होना आवश्यक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त देवघर
देवघर: आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी-(MCMC) की बैठक का आयोजन समाहरणालय में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने लोकसभा चुनाव के दौरान राजनैतिक विज्ञापनों के प्री-सर्टिफिकेशन संबंधी आवेदन एवं पेड न्यूज संबंधी विषयों के निष्पादन को लेकर किये जाने वाले कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए समिति के सदस्यों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर विशेष निगरानी के अलावा आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के पश्चात चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट के मामले में खासकर प्रचार-प्रसार के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी-MCMC) गठित की गयी है। यह प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, सोशल मीडिया, केबल नेटवर्क एवं अन्य मामलों की गतिविधियों में निगरानी का कार्य करेगी। प्रत्याशी को किसी भी तरह के प्रचार सामग्री के प्रकाशन या प्रसारण होने की तिथि से 3 दिन पहले जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति से परमिशन लेना होगा या यदि राज्य निर्वाचन आयोग से परमिशन ले चुके हो तो सूचना के साथ प्रचार सामग्री की हार्ड कॉपी चार प्रति एवं सॉफ्ट कॉपी देना अनिवार्य होगा ताकि पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव दर्शित हो सके। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशी को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, सोशल मीडिया, केबल नेटवर्क के माध्यम से कोई भी विज्ञापन प्रकाशित, प्रसारित करना हो तो निर्धारित फॉर्मेट Appendix-A जो घोषणा से संबंधित है जिसकी प्रति MCMC को भी देना होगा। उनके द्वारा प्रचार के लिए बनाई गई सामग्री पर हुए व्यय कैंडिडेट के खाते में जोड़ा जायेगा।Appendix-B प्रिंटिंग से संबंधित होगा जिसमे मुद्रक एवं मुद्रण का जिक्र के साथ स्पष्ट विवरणी रहेगी। प्रिंटिंग मे होने वाले लागत को भी दर्शाना अनिवार्य होगा। आगे बैठक के दौरान उपायुक्त ने समाचार पत्रों, सोशल मीडिया, टीवी में आने वाले पेड न्यूज से जुड़े मामलों का सावधानीपूर्वक अवलोकन करने के साथ ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें। बैठक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सागरी बराल, सदस्य सचिव MCMC सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेष कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, एमसीएमसी कोषांग के सभी सदस्य व कर्मी आदि उपस्थित थे।

bablusah

Mar 18 2024, 17:35

देवघर 15 नवंबर 2010 झारखंड विकास मोर्चा के एक कांड में आज 14 अभियुक्त रिहा हुए।
देवघर: एमपी एमएलए के मुकदमे को लेकर त्वरित न्यायालय ऐडीजे तृतीय सेसन कोर्ट दुमका न्यायाधीश लक्ष्मण प्रसाद के कोर्ट ने देवघर नगर थाना कांड संख्या 362/2010 सेसन ट्रायल नम्बर 126/2021 के सभी अभुयक्तों को साक्ष्य के आभाव में रिहा कर दिया। यह मामला 15 नवम्बर 2010 का है। आरोप था कि सभी अभियुक्त झारखंड विकास मोर्चा के बैनर तले किसानों एवं आमजनों के मांगों के लेकर बालदेव दास के नेतृत्व में करीब दो हजार लोग देवघर समाहरणालय गेट तोड़ कर अंदर घुंसे तथा तोड़ फोड़ किया एवं प्रदर्शनी के समान ले कर चले गए। इस घटना का प्राथमिक दर्ज तत्कालीन प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने नगर थाने में लिखित दर्ज कराया था। नगर थाना प्रभारी ने राज्य सरकार बनाम बलदेव दास के नाम से 147/148/149/353/323/307/347/379/341/353/337/338/448 सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। सभी अभियुक्त बेल पर थे। मुकदमा में विधायक अभियुक्त रहने के कारण एमपी एमएलए त्वरित न्यायालय धनबाद तथा उसके पश्चात दुमका भेज दिया गया। ट्रायल चला एवं गवाही भी हुई। लेकिन आरोप के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिलने पर न्यायाधीश द्वारा संदेह का लाभ देते हुए सभी को बरी किया गया। जिसमें विधायक सारठ रंधीर सिंह,कांग्रेस प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, नागेश्वर सिंह,सहीम खान,बलदेव दास,बांक मुखिया बिन्दु मंडल,विपिन देव,मणिकांत यादव,संजय दास,प्रेम भारती,गोविंद यादव,अल्ताफ हुसैन, अमरकांत पांडेय तथा गोपाल यादव कुल सभी चौदह अभियुक्त रिहा हुए।